Alternative ways of teaching and learning?
Via activities and games?
Games from school to college and university teaching and learning?
जाने कैसे, कहाँ से, ये छोटे से शहर की खूबसूरत-सी यूनिवर्सिटी का एक विडिओ अपनी तरफ बुलाता है जैसे। देखो मुझे। अरे! ये तो बड़ी ही रौचक-सी जगह है। बिलकुल मेरी पसंद जैसी-सी लग रही है? छोटा-सा शहर और ठीक-ठाक सी यूनिवर्सिटी? ऐसे से छोटे शहर या यूनिवर्सिटी में पला-बढ़ा इंसान, जाने क्यों बड़े या भीड़-भार वाले शहरों या यूनिवर्सिटी को जैसे हज़म ही नहीं कर पाता? और यहाँ तो गर्मी भी नहीं होती। Temperature sensitivity और so-called vitiligo और सिर दर्द की वजह से, ऐसी ही कोई जगह ढूँढ रही थी मैं शायद?
अरे नहीं। यहाँ तो ठंड़ बहुत होती है, वो भी शायद Temperature sensitivity या सिर दर्द की वजह बन गई तो? वैसे भी, इतना वक़्त इतनी भयंकर गर्मी में गुजार देने वाले, क्या इतनी ठंड़ के मौसम में आसानी से उसके अनुकूल हो पाएँगे? अब सबकुछ बिलकुल सही कहाँ होता है? और वैसे भी, मौसम तो सही कपड़ों और AC तक नहीं सिमट चुका आज? वहाँ फिर कहाँ ऐसे लाइट जाती होगी या ऐसे AC मौसम के विपरीत काम करता होगा? वो हरि याणा का कोई गाँव थोड़े ही है? लाइट तो यहाँ की यूनिवर्सिटी में भी नहीं जाती। यही सब सोचते-सोचते उस यूनिवर्सिटी को पढ़ना शुरु कर दिया था। थोड़ा बहुत उस शहर के बारे में जानना भी। Life Sciences, Computer और Games (Video Games) उस यूनिवर्सिटी के खास विषय हैं। और कोर्सेज? वक़्त से ताल मिलाते हुए जैसे। नए दौर के सिर्फ साथ चलते हुए नहीं, बल्की नया दौर जैसे घड़ते हुए? Life Sciences के कोर्सेज पढ़कर तो ऐसे लगा, की हम आज भी कुछ ज्यादा ही पीछे तो नहीं हैं? विषय वही हैं। सिलेबस भी तकरीबन वही। फिर भी कुछ है जो अलग है? क्या है वो? कोर्सेज सीधा एप्लीकेशन हैं। जैसे Biomarkers, Ecological Modelling, Cognitive Neuro Science and Psycology, Infection Biology etc. और games? थोड़ा ख़तरनाक ज़ोन लग रहा है?
विडियो गेम्स और ख़तरनाक? नहीं। लोगबाग खेल रहे हैं शायद वेबसाइट से? वेबसाइट कुछ ज्यादा ही दिखा रही है लगता है? जैसे, ऑनलाइन घपलेबाज खास कुछ दिखा और पढ़ा रहे हैं? कैसे पता चले? वैसे यहाँ का कोड तो सुरक्षित नहीं लग रहा? तुझे कोड पढ़ने भी आते हैं? और ये कैसे पता चले की जो ये वेबसाइट पर दिख रहे हैं, वो कितने सही हैं? शहर के या यूनिवर्सिटी के नाम से नहीं समझ आ जाता क्या? इन्फेक्शन बायोलॉजी? वैसे सिर्फ गर्मियों में रहने या घुमने के लिए अच्छी जगह है शायद? शहर या यूनिवर्सिटी का नाम बताने से पहले, खुद के संदेह दूर करना सही रहेगा?
वैसे चलो शहर का थोड़ा और हिंट दे देती हूँ। ये शहर दो युद्धों में जल चुका और फिर से आज की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। कोई बात हुई? ऐसे तो यूरोप के कितने ही शहर हैं? हाँ। ऐसा ही कुछ दिखा रहा है। कह रहा हो जैसे, रोहतक के ही बारे में? 2016 में जल चूका और 2020 में इंफेक्शन की चपेट में आ चुका। वो भी ऐसे, जैसे उस दौरान दुनियाँ ही बन्ध हो गई हो? कोई वर्ल्ड वॉर जैसे? हुआ था क्या ऐसा कुछ? आह। मेरे तो भेझे पे चोट लगी हुई है तो शायद सही से याद नहीं। आपको हो तो बताना?
चलो थोड़ा और हिंट दूँ? ये अपने यहाँ के कैंट टाउन या शहरों जैसा-सा है शायद? हिसार जैसे? अरे नहीं। उससे बेहतर, मगर डिफ़ेन्स प्रधान? जैसे स्विटज़रलैंड के कुछ एक शहर? और ये कल जो वेबसाइट दिखा रही थी, उसके अनुसार इसका नाता अपने आसपास के देशों से कुछ-कुछ ऐसे है, जैसे अपने पड़ोस का कोई गाँव और उसके कुछ मेरे स्टूडेंट्स की dissertation का लिटरेचर और रेफ़रन्स। अब ये सब सिर्फ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस दिखा रही थी या ह्यूमन टारगेटेड इंटेलिजेंस? ये जानना अहम हो सकता है? चलो थोड़ा और वक़्त लगाकर, थोड़ी सही जानकारी के बाद सैर पे चलेंगे इसकी। ऑनलाइन :)
No comments:
Post a Comment