Views and Counterviews 95

 जाने क्यों ये विडियो बार-बार मेरे यूट्यूब पर आ रहे हैं? कह रहे हों जैसे, सुनो हमें? जाने क्यों लगा, की ये तो रौचक हैं      प्रशांत किशोर  V...

Search This Blog

Saturday, February 1, 2025

ABCDs of Views and Counterviews? 22

 Vitiligo and Acid Attacks?

पहले भी ऐसा-सा ही कुछ हुआ था? जब ये सब शुरु हुआ तो मैं यूनिवर्सिटी थी 2017 या 2018?। Extreme Hype Version चल रहा था जैसे। मगर तब तक इतनी समझ नहीं थी। मगर शिकायतों पे शिकायतें जानी शुरु हो गई थी। आज यहाँ ये हो गया। आज ये और आज ये। जैसे-जैसे ध्यान, हर रोज के प्रकरणों पे जाता गया वैसे-वैसे शिकायतें भी। तब सोचने-समझने के लिए कोई खास वक़्त नहीं था। क्यूँकि, ऑफिस का काम भी था और वहाँ के किस्से-कहानी भी। उसपे श्याम तक थकान और थोड़ा बहुत वही फाइल वर्क या क्लास या लैब वर्क और फिर से वही भागम-भागम सी सुबह। सुबह से श्याम और श्याम से फिर वही सुबह? ऐसे ही तो जाती हैं तकरीबन सब काम-काजी ज़िंदगियाँ? शायद इसीलिए ब्रेक या छुट्टियाँ जरुरी होती हैं? किसी भी रूटीन से हटकर ज़िंदगी को देखने सोचने या समझने के लिए?

पीछे गर्मियों में AC heating और Water Cooler Fire का दौर था। तो Vitiligo और Acid attack का भी? जब से ये शुरु हुआ है, तब से अब तक, नहीं पिछले कुछ वक़्त तक समझ और एक्सपीरियंस कह रहा था की सर्दी में शायद नहीं होता या नहीं फैलता। कुछ दिन पहले अचानक से आँखों में जलन और गला खराब शुरू हो गया। हल्का-फुल्का बुखार भी, जो दो-एक दिन बाद ठीक हो गया, बुखार की दवाई लेने के बाद। आसपास भी ऐसा कुछ चल रहा है तो शायद मौसम का असर? कुछ दिन बाद मुँह में छाले जैसे और आँखों में जलन। और इधर-उधर की advertisement, कहीं emails तो कहीं youtube पे किसी खास नेता को आँखें और मुँह के आसपास विटिलिगो दिखाना, जबकि हकीकत में है नहीं शायद। फिर emails पे किसी यूनिवर्सिटी (?) की advertisement में कहीं किसी आदमी का तकरीबन पूरा चेहरा vitiligo जैसे। कैसी advertisement हैं ये? 

इसी दौरान पानी खराब आ रहा है और आम आदमी पार्टी और बीजेपी का एक दूसरे पर अटैक। वैसे, ये बिमारियों का बाज़ार ज्यादातर, कहीं न कहीं के इलेक्शंस के आसपास ही क्यों फैलता है? 

अब तक के अनुभव से जो समझ आया वो ये, की vitiligo नाम की कोई बिमारी है ही नहीं। ये सब किसी न किसी तरह के एसिड अटैक ही हैं। जो ज्यादातर गुप्त तरीके से हमारी जानकारी के बिना हो रहे हैं। वैसे ही जैसे, यूनिवर्सिटी में उस 29 के साथ वाली दिवार के साथ वाले bougainvillea के कुछ पत्तों को हो गया था? Vitiligo in plants? कुछ भी जैसे? 

त्वचा को किसी भी तरीके से धीरे-धीरे ख़त्म करते जाओ या जलाते जाओ और उसका नाम हो जाएगा vitiligo? मगर इतना नहीं जलाना की वो सच में जला हुआ दिखे। Diluted acid attacks जैसे या heat attacks? जैसे कितने ही छोटे-मोटे निशान, हाथों पर खासकर, जो लोग खाना बनाते हैं, उन्हें हो जाते हैं। थोड़े कम हों तो ठीक भी हो जाते हैं, एक दो साल बाद। और थोड़े ज्यादा हों, तो निशान रह जाते हैं ? ऐसे ही शायद बालों के pigment के धीरे-धीरे खत्म होना होता होगा? यहाँ तो ये सब दिखा और बता के हो रहा है या आगाह किया जा रहा है? या शायद जबरदस्ती stress देने की कोशिश? आखिर Stress किसी भी न हुई बीमारी को पैदा करने और पैदा करने के बाद बढ़ाने-चढाने का नाम है, न की कम करने का।   

Vitiligo, Acid Attacks, Heat Attacks, Inflammation and?                    

No comments:

Post a Comment