Search This Blog

Saturday, January 18, 2025

Views and Counterviews? 9

Saving release वाली फाइल पर क्या चल रहा है?

आपको पता चले तो मुझे भी बताना। ये भी की किसी फाइल को कोई ऑथोरिटी कब तक रोक सकती है?

Feb 2023 में कौन से इलेक्शन थे? तभी से शायद इलेक्शन ही चल रहे हैं? इलेक्शन तो पता नहीं, पर भाभी जरुर गए थे Feb 2023 में। जब मुझे अपनी सेविंग की खास जरुरत थी और गुड़िया को किसी माहौल से निकालना था। तो क्या किया यूनिवर्सिटी ने? उसके बाद भी कई बार रिक्वेस्ट की गई, खासकर, जब-जब मेरी हैल्थ जवाब देती नज़र आई। मगर कुर्सियों पर बैठे जुर्म और जुए के ठेकेदारों पर कोई असर नहीं हुआ। अब भी कहीं उनका कोई इलेक्शन तो नहीं चल रहा? ऐसी-ऐसी ऑथॉरिटीज़ के खिलाफ, इतना वक़्त ऐसे किसी कर्मचारी की सेविंग पर कुंडली मारने पर कहीं कोई सजा का प्रावधान भी है क्या? ये ऑनलाइन वाले न्यायलयों और न्यायधीशों के नोटिस के लिए।  

वैसे, ऐसे कुंडली मारने वाली पार्टी हारती नहीं है क्या?

वैसे किसी भी यूनिवर्सिटी का, इलेक्शन से किस तरह का लेना देना हो सकता है? 


 

   

 

No comments:

Post a Comment