Views and Counterviews 95

 जाने क्यों ये विडियो बार-बार मेरे यूट्यूब पर आ रहे हैं? कह रहे हों जैसे, सुनो हमें? जाने क्यों लगा, की ये तो रौचक हैं      प्रशांत किशोर  V...

Search This Blog

Tuesday, February 18, 2025

ABCDs of Views and Counterviews? 36

Immersive practical training to people via their life experiences? Dynamic dance between science, arts, society and technology? 

Source Link-e din? Or? 

जैसे Cold Harbour?

या 

Cold Spring Harbour? अगर अमेरिका की बात हो तो?  

और Skovde? अगर यूरोप की बात हो तो? 

अगर उस पर Laboratory भी जोड़ दें तो?

Cold Spring Harbour Laboratory? New York? 

यहाँ का मीडिया कल्चर कैसा है?

ये इतने गर्म प्रदेश वाले निवासियों को कहाँ और कैसे कोल्ड में पँहुचा रहे हैं आप? वैसे ये रिसर्च इंस्टिट्यूट भी रौचक जगह होती हैं। इनमें भी राजनीती ऐसे ही चलती होगी, जैसे किसी भी यूनिवर्सिटी में? कहीं तो शायद उससे भी ज्यादा? जितने खुरापाती दिमाग, उतनी ही ज्यादा खुरापात? 

चलो, थोड़ी-सी Cold Spring की सैर पे चलें? 

Rob के साथ? 

थोड़ा संगीतमय तरीके से Genetics या थोड़ी Molecular?

या शायद थोड़ा बहुत इस इंस्टिट्यूट का मीडिया कल्चर भी पढ़ें?   

जल्दी ही वापस आ जायेँगे। 


Musical Cold?
या Molecular Cold?
  
Selfish DNA?
Or 
Inheritence? 
Or 
जैसे कोई गाना याद आ रहा है मुझे तो? 
It's set in my DNA?  
इसे आगे और पढ़ेंगे Political infection in Science?
Or Research Politically infected?
And targetting whom?    

तो वापस, आसपास की ही बात करें?     

जैसे आपके घर की दीवारें और फर्श बोलते हैं? राज देखो वो कैसे-कैसे खोलते हैं? जैसे कोई पथ्थरों को तोड़ रहे हैं या रहा है? और कोई पथ्थरों को पूज रहे हैं? कोई उन्हें दिवार में सजा रहे हैं? और कोई, पानी की टंकी के पास? या पथ्थर के ऊप्पर हीटर? कोई FLY कर रहा है या करवा रहा है? और कोई FLY को दिवार पर पेपर-सा टाँग रहा है? 

या शायद तार पर फोटो-सा? 



कोई राजदरबार के महल सजाए हुए है या हैं? और कोई? उन राजदरबारों को पेपर बना दिवार पर टाँग रहा है? कोई मैट्रेस पर सोने को बोल रहा है, जैसे Deep sleep? 

तो कोई साँड़ सोवेंगे ईब इह पै? और कोई चारपाई को खाटू से जोड़ रहा है? Khatu? और उस चारपाई के पावे 3-1 या 4? 

क़ोई C rypto, तो कोई?   

तो कोई D emocracy या ictatorship? 

ऐसे ही जैसे, कोई leptocracy प्रधान है?

कोई M onarchy प्रधान है?   

तो कोई O ligocracy? और भी पता नहीं क्या क्या? 

वैसे ही जैसे कोई Co ld  प्रधान भी हैं? अब वो positively cold हैं या negatively? वो भी शायद अलग-अलग मामला हो सकता है? 

leptocracy प्रधान?

No comments:

Post a Comment